November 5, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र में मांस मदिरा पूर्णतः बंद किया जाये : संत समाज

1 min read

 

ऋषिकेश : श्री तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में में जुटे संत गंगा की अविरलता समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज के सानिध्य में, आचार्य गोविंदाचार्य भी रहे मौजूद ,l
श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में एक सभा का आयोजन किया गया. अखिल भारतरीय संत समिति एवं विरक्त वैषणव मंडल के तत्वाधान में महामंडलेश्वर दयानन्द दास महाराज के सानिध्य में. अध्य्क्षता महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने की. इस दौरान पूर्व थिंक टैंक कहे जाने वाले आचार्य गोविंदाचार्य भी मौजूद रहे जो गंगा यात्रा कर लौटे हैं.उन्होंने बताया 2020 में इसी जगह से उन्होंने यात्रा शुरू की थी यहीं पर आज समापन किया l कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने किया l
इस दौरान संत समाज ने गंगा की अविरलता, संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा वार्ता हुई और चिंतन मंथन चला. महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया, यहाँ पर कई बिंदुओं पर आज संत समाज ने चर्चा वार्ता और मंथन किया. जिसमें प्रमुख तौर पर विषय था निर्मल गंगा अविरल गंगा गंगा में जो गंद्गगी फैलाते हैं गंगा को गंदा कर रहे हैं उसको किऐसे रोके. दूसरा था देवभूमि है यह, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र है यह इस क्षेत्र में मांस मदिरा पुर्तया बंद किया जाये, तीसरा बिंदु उत्तराखंड में अत्रिक्रमण बहुत हो रहा है, विधर्मी लोग, दूसरे धर्म के लोग यहाँ आ रहे हैं जंगलों में ठिकाना बना रहे हैं, वनों को काट रहे हैं, अतिक्रमण कर रहे हैं वे लोग. चौथा लव जेहाद. यहाँ भोली भाली लड़कियों को ले जाते हैं इस पर भी चर्चा की गयी. पनचवा, जाम के मामले में भी चर्चा की गयी. ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रैफिक जाम काफी लगता है. यहाँ से आठ किलोमीटर सब्जी फल कुछ लेने जाते हैं तो एक घटने के बजाये वह पांच घंटे में आता है. यह बड़ी समस्या है. इस पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. कुछ न कुछ करना चाहिए. अभी चार धाम यात्रा शुरू नहीं हुई जब यात्रा चलेगी तब क्या हाल होगा. चार पांच महीने कुछ न कुछ इस समाया के लिए करना चाहिए. छठा, राफ्टिंग को लेकर भी चर्चा की गयी. यहाँ पर हम विरोध नहीं कर रहे हैं राफ्टिंग का, अश्लीलता, चीखते चिल्लाते हैं यहाँ पर, इससे हम लोग परेशान हो जाते हैं. पूजा पथ, धार्मिक काम करने में समस्या होती है. आप राफ्टिंग करिये हम विरोध नहीं करते हैं इस क्षेत्र में इस तरह की हरकत को रोकने के लिए कुछ न करना चाहिए.

इस दौरान जिनकी उपस्थित रही उनमें महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज महंत स्वामी विजय स्वरुप महाराज , साक्षी धाम बृंदावन, स्वामी आलोक हरी महाराज, भगवान् भवन ऋषिकेश, महंतराम दास त्यागी, तपोवन, श्री महंत चक्रपाणि दास, सुदर्शनाचार्य जी, ब्रह्मपुरी, रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, हरे राम दास, विवेकानंद दास, गंगा दास, महंत छोटन डीएसए, राज राम दास त्यागी, विवेकानंद दास हरी दास, विनहम शास्त्री, कार्यक्रमा शंकर दास, पूर्ण दास, काली दास, सूरज दास, अरविन्द दास, गणेश दास, राम दास, अमृत दास, मनसुखा दास, अशोक दास, ईश्वर देव शास्त्री, अमर देव शास्त्री , आशीष, कौशलपति,आचार्य सुशील कुमार नौटियाल, सुरकण्डा डोली उपासक अजय विजल्वाण  सचिन डबराल ,मदनमोहन दास, श्याम दास, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, अनुका दास, अमर दास , रीना उनियाल, स्वेता भट्ट, शकुंतला असवाल, अश्वनी चौबे, पुजारी,सरोज कोठारी, कमल मित्तल, चित्रमणि, रघुनाथ दास, श्यामवर, विशालभारती, राजेश्वर सिंह श्री राम चंद्र निलयम
वामन दास, इत्यादि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News