क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे हार्ट मिक्स सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची
1 min read
ऋषिकेश 18 अप्रैल 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे हार्ट मिक्स सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची। इस दौरान मौके से ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मंगलवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने आईडीपीएल से कोयल घाटी तक जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे हॉट मिक्स सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने सड़क की गुणवत्ता भी जांची। जिस पर मंत्री डॉ अग्रवाल असंतुष्ट नज़र आये।
डॉ अग्रवाल ने मौके से ही अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल को दूरभाष पर सम्पर्क किया। उन्होंने अपर सहायक अभियंता से हॉट मिक्स सड़क निर्माण कार्य को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क दो करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत की जा रही है।
डॉ अग्रवाल ने दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए, उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, लिहाजा इसमें अधिकारी भी सहयोग करें।
डॉ अग्रवाल ने निर्देशित कर कहा कि मौके पर सड़क निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग भी की जाए जिससे कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो सके और आवागमन के दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न झेलनी पड़े।

