राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले राज्य के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई
1 min read
देहरादून : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले रविवार को राज्य के 10 बड़े कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन की मांग उठाई संवैधानिक मार्च के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारी देहरादून परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए गढ़वाली ढोल-दमाऊ रणसिंघा की गूंज के बीच कचहरी तक मार्च निकाला गया सर्वप्रथम शहीद स्थल पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
धरने में प्रमुख नेताओं ने अपनी बात रखी प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली व महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे का सहारा है कई राज्य पुरानी पेंशन बहाल कर चुके हैं ।

एनएमओपीएस के गढवाल मण्डल संगठन मंत्री नरेंद्र मैठाणी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन सरकारें बहाल नहीं करती है इस मौके पर संवैधानिक मार्च में देवेश डोभाल,विपिन सकलानी ,राजेश भट्ट ,रुचि सेमल्टी, सूर्यप्रकाश पैन्यूली, विनोद अग्रवाल ,अनिल चमोली ,सतीश को कपरूवान, कमल चौहान आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

