पर्यावरण के लिए हम सबको धरातल पर काम करना होगा: चंद्रवीर पोखरियाल
1 min read
ऋषिकेश ;: एम आई टी ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर परिसर में साईं कालीन बौद्धिक सत्र में पर्यावरणविद् चंद्र वीर पोखरियाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया l
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए हम सबको धरातल पर काम करना होगा स्पर्श गंगा का उद्देश्य गंगा की सहायक नदियों में भी स्वच्छता को लाना है साहित्यकार और वरिष्ठ शिक्षक अशोक क्रेजी ने पर्यावरण के महत्व पर मां गंगा की स्वच्छता और उसकी महिमा पर अपनी कविताएं इस प्रकार से रखी गंगा हमारी थाती है हम को सदा सुहाती है पापनाशिनी है गंगा जीवनदायिनी है
गंगा स्काउट प्रशिक्षक आर के पोखरियाल ने , स्काउट खेल और गीत के माध्यम से में पर्यावरण का संदर्भ दिया कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश प्रताप चौधरी डॉक्टर डीपी पुरोहित मैडम पूजा पुरोहित के संचालन में शिबिर चल रहा है

