श्रीराम गौधाम सेवा समिति द्वारा “गौमाता बचाओ जनजागरण यात्रा” का शुभारंभ 21 मार्च से किया जाएगा
1 min read
तपोवन स्थित श्रीराम गौधाम सेवा समिति की और से समस्त गढ़वाल मंडल क्षेत्र में आयोजित “गौमाता बचाओ जनजागरण यात्रा” का शुभारंभ 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक किया जा रहा है।
श्री राम गोधाम सेवा समिति के संरक्षक मोहन काल ने बताया कि मार्च 21 तारीख से शुरू हो रही यात्रा का शुभारंभ तीर्थ नगरी के तपोवन क्षेत्र से किया जाएगा यात्रा देहरादून, मसूरी ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, जोशीमठ करणप्रयाग, श्रीनगर, कीर्ति नगर, देवप्रयाग सतपुली क्षेत्र होते हुए 27 मार्च को हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश में समापन होगा l
महंत रवि शास्त्री ने बताया कि समिति का उद्देश्य है गाय माता माना जाता है इसका संरक्षण किया जाए व बचाया जाए और हर एक व्यक्ति को गौमाता संरक्षण व बचाओ का प्रयास करना चाहिए l

