मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी दिनांक 06 मार्च, 2023 को ब्यासी हेलीपैड, टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 05 मार्च, 20 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार j पुष्कर सिंह धामी दिनांक 06 मार्च, 2023 को 15:45 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 16:00 बजे ब्यासी हेलीपैड, टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे, जहां से समय 16:05 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 16:30 बजे होटल आनंद काशी, बाई दि गंगेज पहुंचेंगे तथा नितिन गडकरी, मा. केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ भेंट वार्ता हेतु आरक्षित। मा.मुख्यमंत्री जी समय 17:15 बजे होटल आनंद काशी, बाई दि गंगेज से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 17:40 बजे ब्यासी हेलीपैड, टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे, जहां से समय 17:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

