भारतीय जनता पार्टी राजपुर विधान सभा के अंतर्गत करनपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई
1 min read
Dehradun :आज दिनाक 24-02-2223 को भारतीय जनता पार्टी राजपुर विधान सभा के अंतर्गत करनपुर मंडल की कार्यसमिति लॉर्ड वेंकटेश्वर सुभाष रोड में हुए जिसमें राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल प्रमुख रुप से शामिल रहे करणपुर मंडल की कार्यसमिति की बैठक में आज बंसल ने संगठन के विभिन्न कामों की चर्चा आगामी कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया
आज की कार्यसमिति में राजपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक खजान दास ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें राज्य सरकार और विधानसभा के कामों का लेखा जोखा था l
इस मौके पर नरेश बंसल विधायक खजान दास, मेयर सुनील गामा ,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल मंडल प्रभारी संकेत नौटियाल मंडल अध्यक्ष राहुल लारा मंडल महामंत्री सौरभ शर्मा जी ,मंडल महामंत्री अवधेश तिवाड़ी ,राजेश बडोनी,आशीष शर्मा, ,श्याम सुंदर चौहान, रणजीत सेमवाल, सूरज चंद, अक्षत जैन, हारून अंसारी, मनीष पाल, विपिन खण्डूड़ी, प्रदीप कुमार, ऑरनॉल्ड आदि मौजूद रहे

