नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन तपोवन में किया गया।
1 min read
तपोवन : मंडल अध्यक्ष रविन्द्र भंडारी की अध्यक्षता में नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल_कार्यसमितिक बैठक का आयोजन तपोवन स्थित प्रिंस व्हाइट गेस्ट वाइट में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैठक में मंडल प्रभारी पूरण सिंह रावत व जिला मंत्री पूरण धमान्दा सहित 70 से ऊपर मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी ,मोर्चो के अध्यक्ष, कई पूर्व पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान, जोशीमठ आपदा,G20, मन की बात, सरल एप के संचालन, राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा,समर्थन व अनुमोदन आदि महत्वपूर्ण विषयों से उपस्थित पदाधिकारी रूबरू हुए।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक भंडारी , अर्जुन दवाण , महामंत्री रमेश पुंडीर , गजेंद्र राणा , मंडल उपाध्यक्ष अशोक कंडवालर,प्रभु बिजल्वाण श्रीमती किरण देवी , भीम चौहान, किशन रावत ,ज्योति बर्थवाल ,मंडल मंत्री, महिपाल जेठूरी,जयंत शर्मा, सुनील राणा, राकेश कुलियाल, बिशन लाल, धनवीर जी, कोषाध्यक्ष होशियार जी, पुरुषोत्तम कोठारी जी,श्रीमती हेमा डबराल, सोशल मीडिया संयोजक बृजमोहन कोली मोर्चाध्यक्ष चंद्रपाल भंडारी,श्रीमतीगीता दवाण , श्रीमती कविता कंडवाल, केदार चौहान जी, शिवराम आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में दुरस्त क्षेत्र के कई कार्यकर्ता जैसे कि जगमोहन पायल जगमोहन मेहर,धरेंद्र राणा, धुनवीर राणा, दीवान जेठूरी जी, गोपाल चौहन, राय चैहान दीपक राणा आदि मौजूद थे।

