क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश मण्डल की नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत किया।इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया।
1 min read
ऋषिकेश 13 फरवरी 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश मण्डल की नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत किया।इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया।
सोमवार को कैम्प कार्यालय में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य ही नहीं अपितु पदाधिकारी मनोनित हुये हैं, इसके लिए आपको पार्टी एवं संगठन का आभार व्यक्त करना चाहिए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र ही नहीं विश्व की सबसे बडी पार्टी के पदाधिकारी बननें का अवसर प्राप्त हुआ आप सभी बधाई के पात्र हेैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा परिवार में काई पद छोटा एवं बडा नहीं होता है कार्यकर्ता की उपयोगिता के अनुसार संगठन उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि आगामी होनें वाले नगर निगम एवं लोकसभा के चुनाव के मध्य आप सभी को अपनें सामर्थ्य एवं निष्ठा के साथ पार्टी के चुनाव को जीतानें का कार्य करना है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, महामंत्री पवन शर्मा, नितिन सकसेना, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश, कपिल गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, उपाध्यक्ष चंदेश्वर यादव, सुनील उनियाल, संजीव सिलस्वाल, मंत्री ज्योति पांडेय, सीमा रानी, सौरभ गर्ग, अरुण जुगलान, दीपक बिष्ट, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश भारद्वाज, पार्षद शिव कुमार गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

