भगवती प्रसाद काला व राजेंद्र थलवाल को मिली मंडल महामंत्री की जिम्मेवारी
1 min read
भारतीय जनता पार्टी मुनी की रेती मंडल के अध्यक्ष राकेश भट्ट ने जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल की संस्तुति पर मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर मंडल पदाधिकारियों की घोषणा की है इसमें दो महामंत्री,पांच उपाध्यक्ष ,पांच मंत्री बनाए गए l
मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिसमें राकेेश पुरी अर्चित पांडे गुलाब सिंंह रघुवीर रावत एवं सुनीता नेगी को मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया है ,महामंत्री पद की जिम्मेदारी भगवती प्रसाद काला राजेंद्र थलवाल को दी गई है तथा मीनू गोदियाल निर्मला पवार सरिता डोबरियाल शारदीप कुडियाल इंद्रेश उनियाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर ईश्वर सिंह रावत मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी आरती चौहान सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुकरेती को नियुक्त किया गया है l

