जिला उद्योग केन्द्र, टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 24 जून से 27 जून, 2022 तक विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्वरोजगार जागरूकता/ऋण शिविर आयोजित किये जा रहे है।
1 min readसू.वि./टिहरी/दिनांक 20 जून, 2022
जिला उद्योग केन्द्र, टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 24 जून से 27 जून, 2022 तक विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्वरोजगार जागरूकता/ऋण शिविर आयोजित किये जा रहे है।
महाप्रबन्धक जिला उघोग केन्द्र टिहरी महेश प्रकाश ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद में विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजार योजना अति सूक्ष्म(नैनो) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड स्तर पर स्वरोजगार जागरूकता शिविर के आयोजन हेतु विकास खण्डवार रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार 24 जून, 2022 को विकासखण्ड थौलधार (कण्डीसौड़) के सभागार कक्ष में, 25 जून, 2022 को विकासखण्ड चम्बा के अन्तर्गत हाईफीड रानीचौरी, 27 जून, 2022 को विकासखण्ड भिलंगना के सी०एफ०सी० भवन घनसाली में स्वरोजगार जागरूकता/ऋण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने सम्बधित खण्ड विकास अधिकारियो से निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थानों को विभाग के नाम से आरक्षित करने के साथ ही स्वरोजगार कैम्प के आयोजन का क्षेत्र में समुचित प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक आवेदकों को शिविर में सम्मिलित करने हेतु अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्देशित करने की अपेक्षा की।

