12 एवं 13 जून, 2022 को केंद्रीय मंत्री, प्रहलाद जोशी दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे
1 min readसू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 11 जून, 2022
आगामी 12 एवं 13 जून, 2022 को . केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री प्रहलाद जोशी जी दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। इस दौरान मा. केंद्रीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा समस्त व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित कर दायित्व सौंपे गए हैं।
जिलाधिकारी ने दिनांक 12 जून, 2022 को मा. केंद्रीय मंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र भ्रमण हेतु वैलनेस सेंटर बोपडियाल गांव चंबा का भ्रमण एवं योगा टीम द्वारा योग प्रदर्शन, टिहरी झील दर्शन एवं स्वदेश दर्शन के अंतर्गत कोटी कॉलोनी स्थित जीएमवीएन इकोलॉज का भ्रमण, 13 जून, 2022 को स्वच्छता अभियान/वॉक ए थॉन/साईकिल रैली प्रदर्शन कार्यक्रम, मा. केंद्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं के स्टॉल, दिशा की बैठक सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पूर्ण सजगता और निष्ठा से कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

