जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष में वर्जुअल माध्यम से जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक ली गई।
1 min read
सू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 10 जून, 2022
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष में वर्जुअल माध्यम से जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक ली गई। उन्होंने डीएफओ टिहरी को निर्देशित किया कि सभी नगरपालिका/नगरपंचायतों द्वारा अवैध कूड़ा निस्तारण आदि पर किए गये चालानों/छापों का गत वर्ष एवं इस वर्ष का तुलनात्मक विवरण बनवा लें। एसडीएम देवप्रयाग को शांता नाला का भौतिक निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही अगली बैठक में सभी नगरपालिका/नगरपंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को शारीरिक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुनिकीरेती तथा तपोवन क्षेत्र में घरेलू तथा अघरेलू भवनों के सीवर संयोजन की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में 2630 भवनों तथा तपोवन क्षेत्र में 226 भवनों के सीवर संयोजन हेतु डीपीआर भेजी गई है। देवप्रयाग क्षेत्र में जिन 10 घरों के शौचालयों को शिफ्ट किया जाना है, की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के संबंध में एसडीएम देवप्रयाग ने बताया कि इन 10 संयोजन के निजि सेफ्टी टैंक बने है। इस अवसर पर नगरपालिका/नगरपंचायतों द्वारा अवैध कूड़ा निस्तारण आदि पर किए गये चालानों/छापों की प्रगति तथा ठोस अपशिष्ट के निस्तारण की स्थिति पर चर्चा करते हुए चालान में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. देवप्रयाग ने बताया कि खुले में शौच करने में 34 चालान कर 39 हजार की धनराशि, प्लास्टिक बैन में मारे गये छापों मे 131 चालान कर 40 हजार आठ सौ की धनराशि, कूड़े फेंकने पर 20 चालान कर 19 हजार पांच सौ की धनराशि वसूल की गयी है। बताया कि 04 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। सोर्स सेग्रीगेशन की स्थिति शतप्रतिशत है तथा कूड़े की कम्पोस्टिंग 65 प्रतिशत है। काम्पैक्टर्स से अब तक निकाय को कुल 01 लाख 78 हजार सात सौ की धनराशि की आय प्राप्त हो चुकी है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कीर्तिनगर ने बताया कि खुले में शौच करने में 40 चालान कर 24 हजार आठ सौ की धनराशि, प्लास्टिक बैन में मारे गये छापों मे 51 चालान कर 23 हजार नौ सौ की धनराशि, कूड़े फेंकने पर 40 चालान कर 24 हजार आठ सौ की धनराशि वसूल की गयी है। बताया कि 04 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। सोर्स सेग्रीगेशन की स्थिति शतप्रतिशत है तथा कूड़े की कम्पोस्टिंग 85 प्रतिशत है।
बैठक में डीएफओ टिहरी डिविजन वी.के.सिंह., डीटीडीओ अतुल भण्डारी मौजूद रहे, जबकि एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, मुनिकीरेती तनवीर सिंह मारवाह, कीर्तिनगर रोशन सिंह पुण्डीर, अधिशासी अधिकारी बलवन्त बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

