देहरादून से श्रीनगर की ओर आ रही थी, दोनों वाहनों की भिड़ंत /दुर्घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो, तो वह 18 जून, 2022 से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय कीर्तिनगर में अपने बयान दर्ज करा सकता है
1 min readसू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 09 जून, 2022
उप जिला मजिस्ट्रेट कीर्तिनगर सोनिया पन्त ने बताया कि दिनांक 01 मई, 2022 को समय प्रातः 11ः50 बजे स्थान लक्ष्मोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन संख्या UK-07TB-5261 (महिन्द्रा) जो थराली (चमोली) से देहरादून जा रही थी तथा वाहन एस.यू.वी-500(महिन्द्रा) वाहन संख्या UK-08AK-5490 जो देहरादून से श्रीनगर की ओर आ रही थी, दोनों वाहनों की भिंडत होने के कारण मैक्स वाहन सड़क पर ही पलट गया। मैक्स वाहन में चालक सहित 09 व्यक्ति सवार थे, जो सभी घायल हुए, सभी घायलों को बेस अस्पताल एवं संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया तथा वाहन संख्या UK-08AK-5490 में 05 व्यक्ति संवार थे, जो सभी सामान्य स्थिति में हैं।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उन्हें नामित किया गया है। उन्हांने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दुर्घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो, तो वह 18 जून, 2022 से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय कीर्तिनगर में अपने बयान दर्ज करा सकता है अथवा लिखित रूप में किसी भी माध्यम यथा डाक द्वारा नियत तिथि तक उपलब्ध करा सकता है।

