December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान तथा हर घर दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने आज गूगल मीट के माध्यम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली।

1 min read

सू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 09 जून, 2022
उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान तथा हर घर दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज गूगल मीट के माध्यम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली।

उन्होंने अभियान के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु प्लानिंग करके अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि 19 जून, 2022 से जनपद के नरेन्द्रनगर विकासखण्ड अन्तर्गत ढालवाला, मुनीकीरेती, तपोवन आदि क्षेत्रों में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। बताया कि पहले राउण्ड में 60 बूथों पर 17 टीमों द्वारा 6523 बच्चों को पोलिया खुराक पिलाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने बूथों पर वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग को 19 जून, 2022 को समय प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक ढालवाला क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल खोले रखने की अपेक्षा की। बाल विकास विभाग को आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से तथा शिक्षा विभाग को एनएसएस, एसीसी की टोली बनाकर अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि 10 जून, 2022 से जनपद के हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत छूटे हुए नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण करवाया जायेगा। इसके साथ-साथ 0-2 साल तक के नियमित टीकाकरण से छुटे बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपा रूबाली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी ऑनलाइन जुडे़ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News