लक्ष्मण झूला पुल आवागमन को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
1 min read
स्वर्गश्रम : लक्ष्मण झूला बंद करने के विरोध में आज लक्ष्मण झूला के समस्त व्यवसायिक संस्थान दुकान बंद रहे व्यापार सभा के आह्वान पर आज पूरा मार्केट बंद रहा तथा शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि उनका आवागमन हेतु लक्ष्मण झूला पुल जल्द नहीं खोला गया तो व्यापारिक आंदोलन आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होंगे l
व्यापार सभा द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में लिखा है की लक्ष्मण झूला पुल बंद होने के कारण जहां एक तरफ देशी-विदेशी पर्यटक परेशान है वही दूसरी तरफ व्यापार पूर्णता ठप पड़ा है जिसके कारण लगातार कोरोना काल से लेकर अब तक आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अब बड़ी संख्या में पर्यटक तीर्थ नगरी की ओर रुख कर रहे हैं ऐसे समय में आवागमन बंद करना ,सभी व्यापारियों की व्यापार के साथ उनके परिवारों के साथ कुठाराघात हैl सरकार को रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुए उपरोक्त समस्या समाधान करने की आवश्यकता है l व्यापार सभा ने लोक निर्माण विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया l
व्यापार सभा द्वारा उपजिलाधिकारी.,लोक निर्माण विभाग अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत स्वर्गश्रम थानाध्यक्ष को भी उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित की गई l
इस अवसर पर एक सांकेतिक रैली का आयोजन किया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, जितेंद्र धाकड़ सभासद पिंकी शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,सत्यप्रकाश अन्य व्यापारी मौजूद थे l

