बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी का फूल माला पहना कर किया स्वागत
1 min read
भारतवर्ष के चार धाम में से एक धाम भगवान बद्री विशाल के कपाट. यात्रियों के दर्शनार्थ हेतु खुलने जा रहे है और प्राचीन परंपराओं व मान्यताओं के अनुरूप दक्षिण भारत के केरल के नबूदरी समुदाय के व्यक्ति को ही बद्रीनाथ धाम का रावल बनाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि नबूदरी ब्राह्मण भगवान की पूजा अर्चना करने का अधिकारी है और वर्तमान समय में ईश्वर प्रसाद नबूदरी के दर्शन का मौका मिला तो पाया कि वे बहुत सरल और सौम्य स्वभाव के मालिक है उनकी बातचीत का लहजा सरल था जिसने हम सबको उत्साहित वआनंदित कर दिया उनसे बातचीत के दौरान बद्रीनाथ के कई मुद्दों पर उनकी राय जानने का मौका मिला जिससे महसूस हुआ कि करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान बद्री विशाल कि जिनके हाथों से पूजा अर्चना की जाती है यह वास्तव में इसके लिए सबसे उपयुक् हैं l इस अवसर पर बद्री धाम के मुख्य पुजारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया गया l
बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी से भेंट के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमा बल्लभ भट्ट ,विनोद ध्यानी, प्रशांत भट्ट अशोक क्रेजी, संजय बडोला, आनंद भट्ट आदि उपस्थित थे

