श्री हंसी पूरन फाउंडेशन ट्रस्ट एवं लाइफ लाईन फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर बौध्दिक संगोष्ठी सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
1 min read
मुनि की रेती, स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के शुभ अवसर पर श्री हंसी पूरन ट्रस्ट एवं लाईफ लाईन फाउंडरेशन के सँयुक्त तत्वाधान में बच्चों के सर्वागीण विकास, सँस्कार ओर अपनी विरासत में मिली सनातन परम्परा को अपनाने के लिये उनके कला , कौशल, ज्ञान को निखारने के लिए बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस गोष्ठी में प्रदेश के युवाओर बौद्धिक क्षमताओं से भरपूर राज्यमंत्री गिरीश डोभाल मुख्य अतिथि एवम नगर की नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण विशिष्ठ अथिति मौजूद रही।
स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित इस गोष्ठी में प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश डोभाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक व्यक्ति नही बल्कि एक आदर्श ओर सनातन सँस्कृति का आईना है जिसने विदेशों की धरती में भारत की पुरातन परम्परा, सँस्कृति ओर सभ्यता का परचम लहराया है।आज हमारा देश सबसे ज्यादा युवाओं से भरा देश है जँहा संसाधनों, टैलेंट की कोई कमी नही है । हम अपनी सनातन परंपरा, सँस्कृति के संवाहक बने इसके लिये युवाओं को पश्चिमी सभ्यता से बचकर अपनी पुरातन ओर विरासत में प्राप्त संस्कारो से जुड़ना होगा। श्री डोभाल ने कहा है कि ज्ञान तो प्रत्येक मनुष्य के अंदर होता है लेकिन उसका प्रयोग जग कल्याण और मानवता के लिये करना हमारा सदैव मकसद रहा है।उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि शिक्षा का स्तर जितना समृद्द होगा हमारा देश उतना ही शक्तिशाली होगा।किताबी ज्ञान से ज्यादा अनुभव मार्ग अपनाना जरूरी है।गोष्ठी में आये सभी एन सी सी, स्काउड ओर विद्यार्थियों को उन्होंने अपनी शुभकामनाये अर्पित की ओर अपनी पुरातन सँस्कृति से जुड़ने की अपील कर उन्हें देश का भविष्य बतलाया है।
इस गोष्ठी में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि आयोजक मण्डल का आभार की उन्होंने आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर बच्चों के सर्वागीण विकास और अपने धर्म , संस्कारो के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये बौध्दिक संगोष्ठी का आयोजन किया है जिससे प्रतिभाओं की खोज होगी और बच्चे परस्पर विचार आदान प्रदान कर एक दूसरे के तर्कों से सहमत असहमत हो सकेंगे।इस प्रकार की गोष्ठी ही नये भारत के स्वप्न को साकार कर सकता है। आज का युवा अपने समय का सही सद्पयोग करे ओर जितना हो सके अपने को शोशियल मीडिया, नेटवर्क से बचाये अपनी पुरानी गुरुकुल शिक्षा, धर्मग्रन्थो से जुड़े तो देश उतना ही अधिक गति से आगे बढ़ेगा । मैकाले की शिक्षा से हम तरक्की ओर अपनी परम्परा,सँस्कृति से नही जुड़ सकते है इसके लिये हमें अपनी प्रचीन शिक्षा गुरुकुल को अपनाना जरूरी है। इस अवसर पर बाल विकास कार्यक्रम के ऋषि कंडवाल ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास शिक्षा है लेकिन आज नशे की लत बच्चों को कुपोषण, गलत मार्ग पर ले जा रही है।इससे बच्चों को बचाना है तो उनको सही दिशा और दशा में आगे बढ़ाने का कार्य अभिभावकों को करना है।स्वामी विवेकानन्द जी जब शिकागो की धरती से भारत का गौरव गाथा विश्व को अवगत करा सकते है तो फिर हमारे बच्चे जो सबसे युवा जागरूक ओर ज्ञान के भंडार है वो क्या नया गुल विश्व पटल पर अंकित कर सकते है।यही नए भारत का उदय काल है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमाबल्लभ भट्ट ने कहा कि गोष्ठी में आये समस्त जनो का हार्दिक आभार विशेषकर आयोजक मण्डल सहित नगर के प्रतिभावान नवीन चंद्रा का जिन्होंने आज इस महान दिन में एक सारगर्भित कार्य को करने का साहस किया है।हमारे बच्चों में अपार सम्भावनाये है, ज्ञान है लेकिन उसके साथ जो अभाव है वो संसाधनों से जुड़ा है जो व्यक्ति विकास में अवरोध का कार्य करता है।इस गोष्ठी से प्राप्त अमृत रूपी कलश से बच्चे कुछ ना कुछ प्राप्त करने में सफल होंगे।और समाज का खुशहाल वर्ग प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित कर सहयोग करे जरूर बहुत सार्थक परिणाम निकलेंगे जिसकी कल्पना शायद ही हमने की हो।
आज की गोष्ठी में ऋषिकेश क्षेत्र के शिक्षा मन्दिर, भरत मन्दिर, पूर्णानन्द, प्रेमानन्द, विद्यानिकेतन,पुष्पा बडेरा, स्वामी नारायण स्कूल आदि के तमाम मेधावी विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे ।लाईफ लाईन फाउंडरेशन की अर्चना नकोटिया, विनोद बिजल्वाण, माँ गङ्गा नेटवर्क के सम्पादक सजंय बडोला, वरिष्ठ प्रबधक गढ़वाल मण्डल सहित वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण कुकरेती, कपिल गुप्ता, प्रेस क्लब के के एस राणा, नवीन चंद्रा, धनीराम बिंजोला ,स्वामी नारायण आश्रम के सुनील भगत एवम प्रबन्धक,कमला रतूड़ी, दीपा भट्ट सहित अनेक दिग्गज जनो की उपस्थिति रही है।कार्यक्रम का संचालन नगर के सम्मानित उदघोषक रामकृष्ण पोखरियाल ओर मोहन बंधाणी ने बारी बारी से किया।इस अवसर पर लगभग सैकड़ो बच्चों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर के हंसी पूरन से जुड़े नवीन चंद्रा ने सभी आये मेहमानों का आभार प्रकट करधन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षा की कि निकट भविष्य में भी उनका सहयोग इस संस्था को प्राप्त होगा।

