केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कल 13 दिसम्बर को पौड़ी में करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
1 min read
*सूचना/पौड़ी/12 दिसम्बर 2025:* भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मामलों के केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कल 13 दिसम्बर 2025 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री महोदय प्रातः 09:30 बजे जोली ग्रांट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 09:50 बजे पौड़ी के रांसी स्टेडियम हेलिपैड पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे 10:00 बजे सड़क मार्ग से कंडोलिया स्टेडियम पहुंचकर सांसद खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री 11:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी से मसूरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
केंद्रीय मंत्री के जनपद भ्रमण को देखते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात एवं प्रोटोकॉल संम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

