ई०-के०वाई०सी० करने की तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित की गयी है।
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 06 दिसम्बर 2025
“अब 15 दिसम्बर 2025 तक करा सकते है ई०-के०वाई०सी०”
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में राशन कार्ड धारकों / समस्त सदस्यों की ई०-के०वाई०सी० करने की तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित की गयी है।
इस सम्बन्ध उन्होंने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों / समस्त सदस्यों से अपील की है, कि वह अविलम्ब अपने से सम्बन्धित समीपस्थ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान में जाकर वहाँ स्थापित पॉस मशीन से बायोमैट्रिक करके अपना ई० के०वाई०सी० एवं मोबाइल नम्बर सीडिंग करवा दें ।

