वाहन की टक्कर से, घायल बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु
1 min readटिहरी ;तहसील कण्डीसौड के बगिंयाल-ज्वारना मो0मार्ग के सिवाली पातल के पास सडक किनारे खडे माँ व उसके बेटे को 01 पिकप वाहन सं0-UK09CA-0925 ने सांय 06 बजे टक्कर मारी जिन्हें निजी वाहन से मसीहा अस्पताल चम्बा लाया गया जहां ईलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता देवी पत्नी प्यार सिंह उम्र-35 वर्ष , व आरव पुत्र प्यार सिंह उम्र-08 वर्ष, निवासी ग्राम- सिवाली पातल कण्डीसौड है

