November 4, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार

1 min read

 

 

*सूचना/पौड़ी/28 अगस्त, 2025

 

नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने श्रीनगर स्थित राज्य कर भवन में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वरुण रावत उत्तराखंड पी.सी.एस. 2021 बैच के अधिकारी हैं।

 

कार्यालय पहुंचने पर राज्य कर भवन के कार्मिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व में बेहतर टीमवर्क, पारदर्शिता एवं समयबद्ध वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया।

 

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वह विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वित्तीय प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन पर विशेष बल देने की बात कही।

 

इस दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीनगर चंचल सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

You may have missed

Breaking News