December 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जूट बैग सिलाई केन्द्र, एक माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

1 min read

*ऋषिकेश 28 अगस्त 2025 ।*

 

गुमानीवाला स्थित रूसाफार्म में एक माह तक चले जूट बैग सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला द्वारा भारत सरकार के नेशनल जूट बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार से जोड़ना है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को बधाई दी और उन्हें आगे भी इस कार्य में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकल फॉर वोकल का मंत्र चरितार्थ होता है। जिस प्रकार से अमेरिका के टैरिफ को पीएम मोदी जी ने साधते हुए स्वदेशी अपनाओ का अभियान चलाया है, यह कार्यक्रम उनके अभियान को गति देगा। इससे मातृशक्ति और ग्रामीणों की रोजगार की राह आसान होगी। साथ ही राष्ट्र आगे बढ़ेगा।

 

विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रूकम व्यास, सदस्य क्षेत्र पंचायत; श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, सेवानिवृत्त प्रबंधक, उद्योग विभाग; तथा श्री बिजलवाण, सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग ढोईवाला, उपस्थित रहे।

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला ने बताया कि यह प्रशिक्षण जेआरसीपीसी स्कीम के तहत कराया गया, जो तीन चरणों—बेसिक, एडवांस और डिजाइन—में संचालित हुआ। बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमती विमला नेगी द्वारा दिया गया, जबकि डिजाइन प्रशिक्षण नेशनल जूट बोर्ड, कोलकाता की डिजाइनर माधवी विश्वास द्वारा दिया गया।

 

श्री चंदोला ने घोषणा की कि प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु रूसाफार्म में एक स्थायी जूट बैग सिलाई केन्द्र खोला जाएगा। यह केन्द्र महिलाओं को न केवल रोजगार देगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

 

इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी और उद्योग आधार (उद्यम) कार्ड बनवाने की सलाह दी, जिससे वे विभिन्न सरकारी लाभों का लाभ उठा सकें।

 

कार्यक्रम का संचालन संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री नरेन्द्र कुकशाल ने किया। समापन समारोह में श्री राम सेवक रतूड़ी, श्रीमती बीना भट्ट, शशि सेमल्टी, ममता नेगी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News