November 4, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

आदर्श संस्था सचिव ने किया जिलाधिकारी टिहरी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान”

1 min read

 

प्रेस नोट: 2 (सूचना विभाग)

“परिवार की तरह मिलकर करें कार्य” – हरीश कोठारी

आज बुधवार, 27 अगस्त 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के सचिव हरीश कोठारी द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से विभाग के साथ बेहतर तालमेल एवं संतुलन स्थापित होता है। मीडिया हमारा चौथा स्तंभ और तीसरी आंख है, जिससे समाज और प्रशासन के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बनी रहती है। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करने के अलावा कार्य व्यवहार में भी सुधार लाने की बात कही। उन्होने आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी को गोल्डन पिन से नवाजे जाने पर शुभकामनाएँ भी दीं।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि “हम सबका प्रयास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पब्लिक सर्विस डिलीवरी व जनता से बेहतर संवाद बनाये जाने चाहिए। जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी बेहद सक्रिय हैं। और जनता की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होने सभी के कार्यों की सराहना भी की।”

 

इस अवसर पर संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि “हम सभी छोटे-छोटे कार्यों से भी सीखते हैं। यह प्रेरणा हर किसी के मन में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

 

इस अवसर पर डीपीआरओ एम एम खान, अधिशासी अधिकारी जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या उनियाल, तहसीलदार टिहरी मो शादाब, एडीओ राकेश शर्मा आदि लोगों को उनके कार्यों में कुशलता के लिए सम्मानित किया गया।

 

You may have missed

Breaking News