September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सरकार जनता के द्वार: अब योजनाओं का लाभ सीधे गांव में*

1 min read

 

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव पहुंच रहा प्रशासन, जनता और सरकार के बीच सेतु बना चौपाल*

 

*सूचना/पौड़ी/ 25 अगस्त, 2025:*

मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर शुरु हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतर रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वयं गांव में चौपाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनता के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। यदि कार्यक्रम के दौरान कोई शिकायत आती है, तो उसका समाधान भी किया जाता है। इस कार्यक्रम से सरकार और प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास मजबूत हो रहा है।

 

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संचालित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम अधिकारियों और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है। चौपाल के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यदि ग्रामीणों की कोई शंका या समस्या होती है, तो अधिकारी मौके पर ही उसका समाधान कर लेते हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का रोस्टर जिला प्रशासन द्वारा बनाया जाता है और सभी अधिकारी गांवों में लगातार जा रहे हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। विभागीय अधिकारी गांवों में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिससे पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो रही है।

 

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कोट ब्लॉक के स्वाड़ू गांव में अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। साथ ही उन्होंने पेयजल, सिंचाई गुल और खाद्यान गोदाम का भी निरीक्षण किया। कल्जीखाल ब्लॉक के कुंड गांव में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल द्वारा चौपाल आयोजित की गयी। वहीं, विकासखंड थलीसैंण के जल्लू गांव में साथ ही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा की अध्यक्षता में तथा रिखणीखाल ब्लॉक में मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव द्वारा चांदपुर, गोछेड़ा और बंजादेवी गांवों में चौपाल आयोजित की गयी।

 

 

Breaking News