September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सघन चेकिंग अभियान में 19 वाहनों के चालान, 05 वाहन सीज

1 min read

 

 

“टिहरी–कोटि क्षेत्र में परिवहन एवं पुलिस विभाग का सघन चेकिंग अभियान”

“नाबालिग व शराब पीकर वाहन चलाने पर दो वाहन बंद”

 

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा कल 21 अगस्त 2025, गुरुवार को टिहरी–कोटि क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

इस अभियान के दौरान कुल 19 वाहनों के चालान किए गए तथा 05 वाहनों को सीज (बंद) किया गया। इनमें से एक वाहन को चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने तथा दूसरे वाहन को नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के अभियोग में बंद किया गया।

 

परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा ऐसे अभियानों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। साथ ही परिवहन एवं पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि नाबालिक बच्चों को वाहन न दे, धारा 199–ए के अनुसार नियम तोड़ने वाले के लिए 3 साल की सजा एवं 25 हजार जुर्माना निर्धारित है।

 

इस चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ सतेंद्र राज, सब–इंस्पेक्टर कमल कुमार उपस्थित रहे।

 

 

Breaking News