November 6, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने AI आधारित योजना मूल्यांकन प्रणाली की बैठक ली”

1 min read

 

 

‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने AI आधारित योजना मूल्यांकन प्रणाली की बैठक ली”

 

“प्रभावी सेवा वितरण के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित प्रतिक्रिया तंत्र का उपयोग”

 

जनपद टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा आज एआई (Artificial Intelligence) आधारित योजनाओं के मूल्यांकन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 

इस पहल के अंतर्गत एआई के माध्यम से एक मॉडल तैयार किया जाएगा, जिसमें एआई कॉलर (AI Caller) के माध्यम से सभी लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। एआई कॉलर हिंदी एवं गढ़वाली भाषा का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों से जानकारी संकलित करेगा। इस प्रणाली का उद्देश्य यह जानना है कि किसी भी केंद्र या राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने में लाभार्थियों को कितना समय लगा, उन्हें कितनी बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा, कितने कुल व्यय लगा और कितनी कॉल अथवा प्रक्रियाओं से होकर उन्हें गुजरना पड़ा।

 

एआई प्रणाली एक ट्रेंड मॉडल के आधार पर सभी डेटा का विश्लेषण करेगी और उसके आधार पर एक निष्पक्ष रिपोर्ट (Unbiased Report) तैयार होगी। यह रिपोर्ट जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति को दर्शाएगी तथा यह सुनिश्चित करेगी कि सेवा वितरण भ्रष्टाचार-मुक्त एवं प्रभावशाली हो।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। एआई आधारित रिपोर्ट के माध्यम से समस्याओं की पहचान होगी और भविष्य में योजनाओं को और बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।

 

You may have missed

Breaking News