गंगा गौ सेवा समिति एवं इन्द्रमणि बडोनी स्मृति मंच मुनिकीरेती द्वारा स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी जी की 26वीं पुण्यतिथि पर गंगा तट शत्रुघ्न घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
1 min read
आज दिनांक 18.08.2025 को श्री गंगा गौ सेवा समिति एवं इन्द्रमणि बडोनी स्मृति मंच मुनिकीरेती द्वारा स्वर्गीय श्री इन्द्रमणि बडोनी जी की 26वीं पुण्यतिथि पर गंगा तट शत्रुघ्न घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं राज्य आन्दोलनकारी सम्मिलित हुए माँ गंगा की दैनिक आरती से पूर्व गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्राचीन श्री शत्रुघ्न मन्दिर के महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य के नेतृत्व में नगर पालिका मुनिकीरेती की अध्यक्ष श्रीमती नीलम विजल्वाण सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने बडोनी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बारे में कहना सूर्य को दीपक दिखाना जैसा है उन्होंने गृहस्थ में रहते हुए भी संतो जैसा जीवन व्यतीत किया उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है उन्होंने उसके लिए पद यात्रा कर जन जागरण किया तथा देवभूमि उत्तराखंड के मठ- मंदिरों की पद यात्रा की उनकी दूरदर्शी सोच के कारण अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट ने उन्हें पर्वतीय गाँधी की उपाधि दी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम विजल्वाण ने कहा राज्य आन्दोलन के साथ ही उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को भी आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किये ग्राम प्रधान से लेकर और लगातार कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश सरकार में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया देवभूमि उत्तराखंड को हर प्रकार से आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल जी के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में गंगा गौ सेवा समिति के सचिव रमाबल्लभ भट्ट ,गढभूमि लोक संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आशा राम व्यास,उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी परिषद के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सेमवाल, विशालमणि पैन्यूली, सूर्य चन्द सिंह चौहान,श्री देवेन्द्र जोशी, श्रीमती प्रतिमा रावत श्री घनश्याम नौटियाल श्री गजेंद्र कंडियाल डॉ सुशील नौटियाल श्री भगवान सिंह रावत शिक्षाविद डॉक्टर सुनील थपलियाल भारत भूषण कुकरेती,श्री योगेश बहुगुणा श्री नरेंद्र मैठाणी श्री मनमोहन शर्मा धनी राम बिंजोला अशोक क्रेजी संजय बड़ोला, प्रशात भट्ट, सुरेन्द्र भंडारी, देवी प्रसाद,महिपाल विष्ट, विनोद बडथ्वाल, ज्योति उनियाल, विनोद ध्यानी,श्री लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, गौरव सिंह राणा जी,श्री शिव प्रसाद खण्डूरी ,देवेन्द्र सिंह रावत, रामकृष्ण पोखरियाल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के बाद माँ गंगा की दैनिक आरती सम्पन्न हुयी।