November 5, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

घीड़ी में राष्ट्रभक्ति का नया प्रतीक, मेजर डोभाल स्मृति पार्क का शिलान्यास,कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/03 अगस्त, 2025ः*

उत्तराखंड की वीरभूमि पौड़ी गढ़वाल के छोटे से गांव घीड़ी ने आज इतिहास रच दिया, जब यहां *“स्वर्गीय मेजर डोभाल स्मृति पार्क”* की आधारशिला रखी गयी। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस स्मृति स्थल का विधिवत लोकार्पण किया, जिसे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पिता स्वर्गीय मेजर गुणानंद डोभाल की स्मृति को समर्पित किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह स्मृति पार्क केवल एक हरित स्थल नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का जीवंत प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है, जिसने देश को अजीत डोभाल जैसा राष्ट्ररक्षक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्क समूचे उत्तराखंड और भारतवर्ष का गौरव बनेगा। पार्क के निर्माण और संरक्षण की जिम्मेदारी 127 इन्फेंट्री बटालियन की इकोलॉजिकल टास्क फोर्स को सौंपी गयी है।

टास्क फोर्स के नेतृत्व में आज लगभग 2 हजार फलदार, औषधीय और सुगंधित पौध रोपे गये। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रत्तुल थपलियाल ने कहा कि यह पार्क करीब 8 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधों के माध्यम से हरित सौंदर्य और जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह सहित पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर स्मृति स्थल को नमन किया।

 

 

You may have missed

Breaking News