September 15, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कांवड़ मेला–2025: छात्रों की सुरक्षा को देखते हुये 12 से 23 जुलाई तक अवकाश*  

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 11 जुलाई, 2025:*

 

*कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश लागू*

 

विकासखंड यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कांवड़ मेला–2025 के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 जुलाई से 23 जुलाई, 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह अवकाश आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा अवधि के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।

 

*12 जुलाई से 23 जुलाई तक इन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश :–*

 

जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ, राजकीय इंटर कॉलेज दिउली, गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ, दिउली, गंगाभोगपुर मल्ला, लक्ष्मणझूला, घट्टूगाड़, रत्तापानी, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड़, आंगनबाड़ी केंद्र तोली, कोठार, पुंडरासू, जुड्डा, मराल, जौंक, किरमोला, गंगाभोगपुर-1, गंगाभोगपुर-3।

 

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त विद्यालयों के नजदीक पड़ने वाले निजी शिक्षण संस्थानों को भी सुरक्षा के दृष्टिगत बंद करवाना सुनिश्चित करें।

 

*DIPR PAURI GARHWAL*

Breaking News