जनपद टिहरी में विभिन्न पदों हेतु प्राप्त नामांकन में कुल 309 नामांकन निरस्त
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 10 जुलाई, 2025
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंड क्षेत्रांतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत के 7467 पदों के लिए प्राप्त नामांकन में से 247 नामांकन निरस्त किए गए। वहीं प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों हेतु प्राप्त नामांकन में से 23 नामांकन निरस्त किए गए, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों हेतु प्राप्त नामांकन में से 28 नामांकन निरस्त किये गए तथा सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों हेतु प्राप्त नामांकन में से 11 नामांकन निरस्त किये गए।