September 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामझूला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

1 min read

सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओे अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामझूला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सभी ने नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ भी ली।

मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में पालिका की टीम रामझूला स्थित शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पहुंची और यहां छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की अहमियत के बारे में बताया और सूखे, गीले कूड़े सही तरह से पृथक्कीकरण की जानकारी दी। इसके बाद टीम ने मानसून के दौरान होने वाले संक्रमण और बिमारियों से बचाव हेतु बताया और छात्र-छात्राओं से हैंडवाश एक्टीविटी करवाई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान टीम ने स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत किए। इसके बाद समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों ने सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओं के जोरदार नारे लगाए।

मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आई.ई.सी. टीम के सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भटट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामझूला की प्रधानाचार्य रजनी ममगांई आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Breaking News