क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से पंचायत चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
1 min read
ऋषिकेश 04 जुलाई 2025 ।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से पंचायत चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
शुक्रवार को खदरी खड़कमाफ से भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी माधुरी जुगलान तथा हरिपुरकलां तृतीय से प्रत्याशी शिवानी भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने डॉ अग्रवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान डॉ अग्रवाल ने पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं से जुड़कर कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर विनोद भट्ट, पंकज जुगलान, बबीता रावत, बीना बंगवाल, बबीता कुमार, राजपाल नेगी आदि उपस्थित रहे।