क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खाटू श्याम मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित भव्य श्री श्याम कीर्तन में प्रतिभाग किया
1 min read
ऋषिकेश 20 जून 2025।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने देर रात खाटू श्याम मंदिर न्यास समिति की ओर से भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने बाबा श्याम खाटू जी के दरबार में माथा टेककर क्षेत्रवासियों की खुशहाली, विकास और सुख-समृद्धि की कामना की।
त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम डा. अग्रवाल ने कहा कि हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, ये पंक्ति बाबा श्याम खाटू जी बिल्कुल सही हैं, ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त उन्हें सच्चा श्रद्धालु, भक्ति से बुलाते हैं, उनकी मदद के लिए बाबा जरूर आते हैं।
इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने भजन साइंटिस्ट और भजन साइंटिस्ट द्वारा भजन गाया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक जतिन अग्रवाल, विशाल कक्कड, दीपक प्रजापति, अनुचित अग्रवाल, राहुल शिवहरे, राहुल शिवहरे, समीर अग्रवाल, हरिराम गुप्ता, अविनाश कक्कड़, मधुर कुमार आदि उपस्थित रहे।