September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता पर मनावाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने दिये जांच के आदेश

1 min read

 

 

*सूचना/पौड़ी/13 जून, 2025ः*

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी.के. बिष्ट ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को शिक्षिका के साथ हुये अभद्रता की जांच करने के निर्देश दिये।

आयोजित बैठक में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने शिक्षा अधिकारी को राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली, विकासखंड एकेश्वर की शिक्षिका के साथ हुये अभद्रता पर जांच करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाय, उस पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधितों पर तत्काल कार्रवाई अमल में लायी जाय।

 

इसके अलावा उन्होंने विद्युत, लोनिवि, जल संस्थान सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून सत्र में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सड़क मार्ग बाधित होने से रोकने के लिये अभी से पूरी तैयारियां करें, जिससे आम जनमानस को आवागमन करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनपद में हर क्षेत्र में बेहतर कार्य होने पर जिलाधिकारी की सराहना भी की।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, सीओ पुलिस त्रिवेंद्र सिंह राणा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के रॉय, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Breaking News