विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम।
1 min read
आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा मंडल मुनिकीरेती ढालवाला एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर 4 में शिव दुर्गा मंदिर ढालवाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस सुअवसर पर भाजपा मंडल मुनिकीरेती ढालवाला से मंडल उपाध्यक्ष मनोज मलासी, इतवार सिंह रावत,संगठन मंत्री सत्यपाल सिंह थलवाल,कोषाध्यक्ष जितेंद्र उनियाल,राम लीला समिति के अध्यक्ष संदीप परमार,सैनिक संगठन की ओर से,संदीप परमार,जितेंद्र उनियाल,इतवार रावत,भगवान सिंह नेगी,राकेश कुड़ियाल,गंगा राम बलूनी एवं आंगन वाडी से बीरा रावत , लक्ष्मी भट्ट द्वारा अपना सहयोग दिया गया।