सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद वितरित किया गया।
1 min read
ऋषिकेश 14 अप्रैल। आज सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पर स्थानीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं में हलवा प्रसाद वितरित किया गया।
श्री अग्रवाल जी ने कहा कि महावीर भगवान के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जीवन जीने के तरीके को चरितार्थ किया। आज देश और विदेशी सरजमी पर उनके अनुयायी है, जो समाज में उनके आदर्शों, विचारों को रखकर एक सुदृढ़ समाज की नींव रख रहे है। इस मौके श्री अग्रवाल ने हलवा प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर श्रवण जैन, प्रतीक कालिया, प्रदीप कोहली, संदीप गुप्ता, दीप शर्मा सहित जैन समाज के लोग आदि उपस्थित रहे।