पुष्कर सिंह धामी कल प्रथम” गजा घण्टाकर्ण महोत्सव- 2025 में प्रतिभाग करेंगे
1 min read
मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 27 मई 2025 को जी.टी.सी. हेलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर समय 1200 बजे गजा हेलीपैड, टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे। जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 1220 बजे अटल उत्कृष्ट रा.इ.का गजा, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर “प्रथम” गजा घण्टाकर्ण महोत्सव- 2025 में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 1320 बजे गजा हेलीपैड, टिहरी गढ़वाल से जी.टी.सी. हेलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।