सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक सम्पन्न हुई
1 min read
*सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन हमेशा सेवा निवृत्त पेंशनरों के हितों के लिए संघर्षरत है।कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की शासन से मांग की। संगठन सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि संगठन पेंशनर्स की हर समस्या समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।बैठक को सम्बोधित करते हुए आचार्य राम कृष्ण पोखरियाल ने संगठन की एकता व विस्तार पर विशेष जोर दिया।*
*बैठक में नये सदस्यों वीरेंद्र मोहन सजवाण,अलखनारावण दूबे,ज्योति प्रसाद कुकरेती,राजेश चमोली एवं विभोरकुमार भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
*बैठक में शीला रतूडी,उमा डियूण्डी,प्रेमवती पाण्डेय,उमा सेमवाल,खुशहालसिंह राणा, हृदयराम सेमवाल,गोपालदत्त खण्डूडी,जयपालासिह नेगी, विजेंद्रसिंह रावत,राजेन्द्रसिंह भण्डारी,सत्येंद्रसिंह रावत, विशालमणि पैन्यूली कृष्णकुमार वर्मा,शिवदयाल उनियाल,सुन्दर लाल चमोली,भास्करानन्द पैन्यूली,भोलासिह बिष्ट, मोहनसिंह रावत,भगवानसिंह सुरियाल,जनार्दनप्रसाद उनियाल, देवेन्द्रदत्त जोशी,कैलाशचन्द्र पैन्यूली,श्रीओम शर्मा,दिवसपति पेन्यूली,प्रेमसिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा,पूर्णसिंह चौहान,शंकर दत्त पैन्यूली,एल.पी.रतूड़ी,शान्ति प्रसाद उनियाल,पी.डी.डिमरी अरविंदसिंह तोमर,पूर्णानंद बहुगुणा,गोरासिंह पोखरियाल,रामेश्वरदयाल बेदी,चन्दनसिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।*