देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी ट्रस्ट का वार्षिक समारोह का आयोजन दिनांक 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा,
1 min read
देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट रजि० द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन दिनांक 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा,जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का होगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट की अध्यक्ष रीना उनियाल ने बताया कि इस बार वार्षिक उत्सव में स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तराखंड के लोग गायक द्वारा की लोकगीतों की प्रस्तुति की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण उद्यम की प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि ट्रस्ट महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है तथा महिलाओं को बच्चों को हर संभव मदद देने का प्रयास करता है।