September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

गढ़भूमि लोक सँस्कृति संरक्षण समिति का दो दिवसीय पांडव नृत्य एवं गैंडा कौथिग एवं बूढ़ देवा का मंचन 09 ओर 10 अप्रैल को

1 min read

मुनि की रेती,उत्तराखण्ड की धरोहर पुरातन परम्परा के कल्याण और इसके प्रचार प्रसार के लिये अपनी सँस्कृति-अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिये गढ़भूमि लोक सँस्कृति सरंक्षण समितिके तत्वाधान में आगामी 9 एवम 10 अप्रैल को दो दिवसीय पाण्डव नृत्य/गैण्डा कौथिग एवं बुढ़ देवा का मंचन किया जाना है उक्त कार्यक्रम 14 बीघा रामलीला ग्राउण्ड में किया जाना है।समिति अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन रात मेहनत कर स्थानीय प्रबुध्द जनो से सम्पर्क बनाकर सहयोग की अपील कर रही है।समिति के अध्यक्ष आशा राम व्यास ने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य सभी को परस्पर साथ लेकर अपनी सँस्कृति, सभ्यता और आदर्श को जन जन को रूबरू करवाना है । कार्यक्रम का समय सांय 4 बजे से 7 बजे तक निर्धारित है जिसमे नगर के गणमान्य लोग भारी संख्या में शिरकत करेंगे।

9 अप्रैल को दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम 4 बजे, माँगल गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिर बुढ़ देवा पौराणिक नृत्य, पंडवानी गीत का मंचन लोककलाकारों के माध्यम से होना है 10 अप्रैल को दीप प्रज्जलवन , सांस्कृतिक कार्यक्रम,गैण्डा कोअथिगशीत कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम होना तय है जिसमे नगर विधायक कैबीनेट मन्त्री सुबोध उनियाल, अध्यक्ष महिला आयोग कुसुम कंडवाल पूर्व महापौर अनिता ममंगाई ,संतोष पांथरी योगेश राणा, अग्ध्यक्ष नगर पालिका परिषद नीलम बिजल्वाण, सुरकण्डा देव डोली आचार्य अजय बिजल्वाण गिरवर सिंह रावत, दामोदर दास जगदीश भट्ट, ओम गोपाल, हिमांशु बिजल्वाण राजेन्द्र व्यास सहित आध्यात्मिक जगत से स्वामी सन्तोषानन्द महाराज, केशव स्वरूप, महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य स्वामी आलोक हरि महन्त जगदीश प्रपन्नाचार्य, पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य,स्वामी कृष्णाचार्य महाराज,स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज,स्वामी अच्युतानंद महाराज, अखण्डनन्दमहाराज,महन्त रवि प्रपन्नाचार्य की मौजूदगी में ये भव्य कार्यक्रम होने है।

समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास, उपाध्यक्षगजेंद्र कंडियाल, महासचिव विशाल पैन्यूली,कोषाध्यक्ष धनीराम बिंजोला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रमाबल्लभ भट्ट, घनश्याम नौटियाल, सहसचिव महिपाल बिष्ट,संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, सांस्कृतिक सचिव रामकृष्ण पोखरियाल सहित सदस्य मण्डली में भगवती प्रसाद रतूड़ी, निर्मला शर्मा, अनिता डबराल, रवि नौटियाल सहित अन्य टीम के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Breaking News