September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

इंजीनियरिंग विभाग एम्स,ऋषिकेश एवं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रजाति के औषधीय पादपों का रोपण कर पर्यावरण एवं हर्बल संरक्षण का संदेश दिया गया।

1 min read

इंजीनियरिंग विभाग एम्स,ऋषिकेश एवं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल डे ऑफ फॉरेस्ट के अवसर पर संस्थान के हर्बल गार्डन में विभिन्न प्रजाति के औषधीय पादपों का रोपण कर पर्यावरण एवं हर्बल संरक्षण का संदेश दिया गया।
शुक्रवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह की देखरेख में एम्स के हर्बल गार्डन में संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के अधीक्षण अभियंता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश जुयाल एवं सीपीडब्ल्यूडी (एम्स इकाई) के एसई चंद्रपाल की अगुवाई में विभागीय कार्मिकों ने औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर तेज पत्ता, सीता अशोक, अश्वगंधा, सर्पगंधा, शुगर प्लांट आदि प्रजातियों के तीन दर्जन से अधिक औषधीय पादपों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरणप्रेमी डॉ. एसएन मिश्रा ‘पेड़ बाबा’ ने पर्यावरण के संवर्धन के लिए सभी लोगों से संकल्प के साथ नियमिततौर पर छायादार, फलदार व औषधीय पादपों के रोपण की अपील की।
इस अवसर पर आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीलोय मोहंती, एम्स इंजीनियरिंग विभाग के ईई महाबीर सिंह, रागुल पी.के., अधिशासी अभियंता ओम आदित्य, सीपीडब्ल्यूडी के ईई विवेक गुप्ता आदि मौजूद थे।

Breaking News