सुरकण्डा देवडोली के तत्वाधान में होली मिलन समारोह की धूम
1 min read
मुनि की रेती, सुरकण्डा देव डोली के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जिसमें लोक कलाकार विजय पंत ओर रेशमा शाह ने भक्तिरस में खेली जाने वाली बृज की होली ओर उत्तराखण्ड की दिव्यता, भव्यता ओर संस्कृति के दर्शन एक साथ करा दिये।
इस होली मिलन समारोह पर गढ़वाल के ढोल सागर की शुरुवात से कर माँ सुरकण्डा का जागर , नोबत गायी गयी।माँ सुरकण्डा के उपासक अजय बिजल्वाण ने सभी भक्तों ओर सन्त, महन्तों का आभार प्रकट कर उन्हें होली उत्सव की बधाइयां अर्पित की।इस अवसर पर दरबार के आचार्य सचिन डबराल ने मन्दिर की परम्परा नुसार कार्यक्रम को विधिवत सम्पन्न किया।होली मिलन कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लोक कलाकार विजय पंत ओर रेशमा शाह की टीम ने बारी बारी से भक्तिरस ओर बृज की होली से सम्बंधित गीत गाकर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया।देव भूमि में कण कण पर ईश्वर के साक्षत दर्शन से की अनुभूति भक्तों ने स्वयं महसूस की। होली मिलन के कार्यक्रम में भीड़ अत्यधिक होने से कई जन बाहर से कार्यक्रम का आनन्द लेते देखे गए। इस अवसर पर मास्टर दिनेश, महन्त रवि शास्त्री,, स्वामी ब्रह्म आनन्द, कन्हैया दास , अजय मैठाणी, भगत जी, हिमांशु बिजल्वाण, पुष्पा ध्यानी,विनीता बिष्ट, रमाबल्लभ भट्ट, मनीष डिमरी, घनश्याम नौटियाल, भारत भूषण कुकरेती आदि सहित माँ सुरकण्डा देव डोली टीम के सभी सदस्य के साथ सैकड़ो भक्तों ने आनन्द ओर भक्तिरस के साथ होली मिलन मनाया। मंच का संचालन मनीष डिमरी ने कर अपना पुराना जलवा बिखेर कर वाहवाही अर्जित की।