September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

 ‘‘जिलाधिकारी ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 3 मार्च, 2025-

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 2 मार्च 2025 को जनपद के मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान, ओमकारानन्द बईपास मोटर मार्ग तथा सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

 

अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्णानन्द खेल मैदान में कराये जा रहे निर्माण कार्यो एवं लोनिवि द्वारा ओमकारानन्द बाईपास रोड़ के कार्यो एवं सिंचाई विभाग के द्वारा नाली निर्माण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्वक तथा निर्धारित समय के भीतर कार्या करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुओं के लिए कांजी हाऊस में रखने जैसे व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की तैयारियां समयान्तर्गत कर लेंगे तो यात्रा सीजन में कोई दिक्कत नही आयेगी।

इस अवसर पर तहसीलदार नरेन्द्ररनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई कमल सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Breaking News