प्रबन्ध निदेशक ने योग महोत्सव की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया
1 min read
ऋषिकेश, अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों को लेकर गङ्गा रिजोर्ट ओर पूर्णानंद घाट , पूर्णानंद स्टेडियम, भारत घाट, स्वामी नारायण घाट सहित मुख्य पाण्डाल का निरीक्षण कर अंतिम रूप प्रदान करने हेतू प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मण्डल विकास निगम विशाल मिश्रा ने निर्देश दिये ।
आज सभी व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए मिश्रा ने अपने अधीनस्थ महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी, महाप्रबंधक पर्यटन दयानन्द सरस्वती, सहायक प्रधान प्रबन्धक एस पी एस रावत वरिष्ठ प्रबन्धक दीपक रावत को निर्देश देकर कल से शुरू योग महोत्सव से सम्बन्धित अन्तिम निर्देश दिये।श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री जी के आगमण हेतु हेलीपेड का स्थलीय निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि कल से शुरू होने वाले योग महोत्सव का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 12.30 बजे करेंगे जिसमे देश विदेश ओर प्रदेश के योगाचार्य, योग साधक ओर गणमान्य जन शामिल होंगे।