प्रबन्ध निदेशक ने योग महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेकर सम्बन्धित को निर्देश दिए
1 min read
ऋषिकेश, अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लेने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने मौके पर निरीक्षण कर अपने अधिकारियों को निर्देश देकर कमियों का तत्काल निराकरण किये जाने के आदेश दिए।
आज महाशिवरात्रि पर्व पर श्री मिश्रा ने मौके पर मौका मुयायना कर पूर्णानंद घाट, स्वामी नारायण घाट, छठ्ठ पूजा स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं हर हाल में 28 फरवरी तक आयोजन समिति व्यवस्थित कर ले।उन्होंने कहा कि इन घाटों में लाईटिंग ओर दीपोत्सव का भी प्रबन्ध कर लिया जाय।श्री मिश्रा ने कहा कि माँ गङ्गा पवित्र पावनी तट की सफाई निगम टीम की ओर से 28 फरवरी को सांय 3 बजे सामूहिक रूप में की जाएगी।इस योग महोत्सव में गङ्गा तट पर साफ सफाई, पर्यावरण और व्यक्ति को तनाव मुक्त , निरोगता प्रदान करने के लिये योग, अध्यात्म और सनातन सहित उत्तराखण्ड की सँस्कृति के दर्शन योगाचार्य ओर साधको को प्राप्त हो वही भविष्य में आने वाली पीढ़ी अपनी योग, प्राणायाम, साधना सहित अनेक विद्याओं की जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिये प्रयास किये गए है। कोई भी शब्द ऐसा नही है जिससे मन्त्र की उत्तपत्ति न हो।ऐसी कोई भी जड़ नही है जिससे औषधि निर्माण न हो ।कोई भी पुरुष अयोग्य नही है किंतु योजक को दुर्लभ होना चाहिए।
श्री मिश्रा ने कहा कि टीम भावना के साथ सभी अपने दायित्वों का पालन करे ।इस आयोजन में आने वाले अथितियों का स्वागत सत्कार और सुविधाये उच्चत्तर स्तर पर हो।सात दिवसीय यह आयोजन का सन्देश दूरगामी बेहत्तर उत्तराखण्ड योग तपस्थली राजधानी के रूप में हो जिसमें सबकी भागेदारी का हम स्वागत करते है श्री मिश्रा के गङ्गा रिजोर्ट समीक्षा बैठक में टाईम्स आफ इण्डिया इंवेंट ग्रुप, गिरवीर सिंह रावत, आर. पी ढोंढियाल, एम. एस रांगड़, सुनील मैठाणी, मनोज बिजल्वाण, भारत भूषण कुकरेती, बच्चन सिंह बिष्ट, सूर्य प्रकाश विश्वास, रमेश देवराड़ी, मुकेश प्रमाणि,अजय चौहान सहित निगम के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।