उत्तराखण्ड हास्य कलाकार घनानन्द का निधन , शोक में उत्तराखण्ड
1 min read
ऋषिकेश, उत्तराखण्ड के प्रसिद्द हास्य कलाकार लंबी बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर के सहारे डॉक्टर टीम की देखरेख में इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे जँहा उन्होंने आज अंतिम सांस लेते हुये संसार से विदाई ले ली।जिससे सम्पूर्ण उत्तराखण्ड शोक में डूब गया।आखिकार सबको हंसाने वाला आज सबको रुला कर चल दिया।
घन्ना भाई के निधन का समाचार सुबह से ही वायरल चल रहा था परन्तु अब अस्पताल के माध्यम एवं उनके परिवार जनों की पुष्टि के बाद उनके निधन का समाचार की सूचना मिलते ही घन्ना भाई के हजारों जन सहित उनके साथ अभिनय क्षेत्र में कार्यरत अन्य नामचीन कलाकारों ने अपनी सवेदना व्यक्त की है।