उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने किया प्रथम नवनिर्वाचित महिला अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण एवं सभासद गणों का स्वागत समारोह
1 min read
उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ शाखा मुनिकीरेती -ढालवाला द्वारा नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की प्रथम नवनिर्वाचित महिला अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण एवं सभासद गणों सहित नवनियुक्त प्रथम महिला अधिशासी अधिकारी एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ,माला, पगड़ी व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने अपने संबोधन में कहां कि पर्यावरण मित्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा तथा पर्यावरण मित्र नगर को स्वच्छ बनाने में धर्म भूमिका निभाएंगे ।
कर्मचारी संघ द्वारा पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल भौते ने बताया कि अध्यक्षा एवं अधिशासी अधिकारी महोदया द्वारा पर्यावरण मित्रों की मांगों को प्राथमिकता से बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया।
स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी व कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ अध्यक्ष सचिन सेलवान ने किया ।
कार्यक्रम में सभासद मीनू गोडियाल, स्वाति पोखरियाल, बबीता रमोला , विनोद खंडूरी, व्रजेश गिरी ,राम बल्लभ भट्ट, सुरेंद्र भंडारी,सुरेंद्र कुडियाल के अलावा कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण रविन्द्र बिरला,अमित भोतवाल, बिजेंद्र बिरला, सुनील कुमार,हरिश,सोनू, धर्मपाल, राकेश सिंह, दीपक पवार, रंजीत आदि पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।