September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सिर्फ घोषणा नही बल्कि तस्वीर ओर तकदीर बदलेगी-नीलम बिजल्वाण

1 min read

मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव में अब चुनाव चंद रोज़ बाद हो जायेगे, वही उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिये हर सम्भव उपाय रण क्षेत्र में उतार दिये है। सभी अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त दिख रहे है। किन्तु निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को युवा, महिलाओं, बुजर्गो सहित कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने के कारण हर गली , मोहल्ले में उनकी चर्चा अधिक होती दिख रही है।अपने चुनाव अभियान के दौरान उनसे भेंट हो गयी तो उन्होंने बड़ी सरलता और सहजता से अपनी भावी रणनीति को साझा किया।उन्होंने कहा कि वो जनता की उम्मीदवार है कोई घोषणा वीर नही है।उनका इरादा स्पष्ट है कि वो नगर की तस्वीर ओर तकदीर बदलकर विकास क्या होता है उसको धरातल पर दिखाने का प्रयास जनसमर्थन से करेंगी।

श्रीमती बिजल्वाण ने कहा कि चुनाव अभियान में उन्होंने 11 वार्डो का जनसम्पर्क अभियान किया और जनता ने उन्हें अपना जो सहयोग और मत देने का वादा किया है उससे वो उनकी आभारी है।उन्होंने कहा कि नगर में सड़कों, पानी, बिजली, सफाई आदि की कई समस्याए जनता ने की है और उनमें सच्चाई भी है जिन्हें किया जाना है।लेकिन जो सबसे पहले की जानी है वो समस्या जनता को सरकारी देयक बिजली, पानी, टैक्स, सीवर आदि का भुगतान ओर इनसे जुड़ी समस्याओं का निदान उनकी प्राथमिकता में है।जनता इनसे सबसे अधिक आहत है।

उन्होंने कहा कि ये निकाय आत्मनिर्भर रही है किंतु बाबजूद जो नगर का चंहुमुखी विकास होना चाहिए था उससे वंचित हैं।केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ मिलने के बाद करोड़ो रुपयों का आवंटन होने के बाबजूद नगर का विकास योजनावद्ध तरीके से नही किया गया और धन का दुरुपयोग हुआ है। नई पालिका रिमोट कंट्रोल से नही बल्कि जनता की सोच और वास्तविकता पर पटरी पर दिखाई दे इसी सोच से वो चुनाव मैदान में उतरी है। नगर के विकास के लिये योजनाओं का खाका तैयार है ।इसके लिये वो खुली बहस करने को तैयार है।जनता का आश्रीवाद उन्हें चाहिये जिसके लिये वो जनता के द्वार पर खड़ी है ।जनता के मिल रहे समर्थन से वह गदगद दिख कर अपनी जीत के दावे कर रही है।

Breaking News