नीलम को युवाओं, महिलाओं और सेवानिवृत्त का जमकर मिल रहा समर्थन, विपक्ष में बौखलाहट
1 min read
मुनि की रेती, नगर निकाय चुनाव मुनि की रेती -ढालवाला नगर परिषद के लिये अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर जिस सादगी और सरलता के साथ नीलम बिजल्वाण चुनावी मैदान में उतरी है उससे स्थानीय जनता का रुझान उनके प्रति बढ़ता जा रहा है।
अपने व्यवहार और सामाजिक सरोकारों से तो वो पहले ही जनता से रूबरू होती रही है किंतु सियासती कदम में भी उनका युवाओं, महिलाओं और सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का वायदा कर विपक्ष के लिये मुसीबत पैदा कर दी है।
श्रीमती बिजल्वाण ने कहा है कि वो एक विजन जो क्षेत्र के लिए ओर जनता के लिये फायदा ओर विकास दायक सिध्द होगा उसके लिये वो चुनावी समर के लिये संकल्प है। उन्होंने कहा कि विजन जरूरी, रीजन का बहिष्कार ये मेरा वादा है। समस्याए नगर क्षेत्र में व्याप्त है उनका जनता के समर्थन और समय के साथ पूरा किया जायेगा।अपने कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि धैर्य, सयम ओर अनुशासन के दायरे में आप धरातल पर कार्य करे किसी भी प्रकार की बेकार बातों को तूल ना दे।जितने भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है वो सब अपने है केवल विचार और विजन के कारण हम एक दूसरे से राजनीतिक द्वन्द कर समस्याओं को जन्म ना देकर उसका समाधान करें।
इस अवसर पर बिजल्वाण ने आज ढालवाला मध्य, चौदह बीघा ओर शीशम झाड़ी में अपना चुनावी अभियान चलाकर वँहा के मतदाताओं से सम्पर्क साधकर समर्थन दिये जाने की अपील की है।